वाइट मार्बल (संगमरमर)
सफ़ेद मार्बल कार्बोनेट, केल्साइट या डोलोमाइट का एक मिश्रण है जोकि बहुत मजबूत और चमकीला पत्थर होता है | इस पत्थर को प्रयोग किया जा सकता है फर्श, दीवार, तस्वीर, एंटीक आइटम्स, और आप जो क्रिएटिव आइटम बनना चाहते हो बना सकते हो |
वाइट मार्बल भी अलग अलग तरह का होता है क्वालिटी और मिश्रण की वजह से | जैसे :
मकराना : - इस दुनिया में संगमरमर की सबसे अच्छी क्वालिटी होती है , यह कुछ इतालियन मार्बल की तरह का जिसका न तो रंग बदलता है, न ही इसमें कोई होल होता है, और न ही किसी तरह की पोलिश की जरुरत | लगभग 1000 सालो से भारत में इस पत्थर को इमारतों और कई मंदिरों, मस्जिदों, चर्चों और स्मारकों में इस्तेमाल किया जाता रहा है | असल में मकराना पत्थर दूधिया सफेद मार्बल के रूप में मिलता है लेकिन ये ग्रे और पैंथर ब्राउन रंग में भी मिलता है | इसका नाम राजस्थान के एक गांव मकराना गांव का नाम है जहा संगमरमर की खदाने है | इस पत्थर को वह के स्थनीय लोग डुंगरी मार्बल के रूप में भी जानते है |
कुछ तस्वीरों को देखो...
No comments:
Post a Comment